लोग धोखा खाकर टूट से जाते हैं, दुनिया का हर रिश्ता उनको झूठा लगने लग जाता है, फिर अगर कोई सही भी हो तो भी उन्हें गलत ही नजर आता है, धोखा खाते तो एक से हैं पर विश्वास सब पर से टूट जाता है, धोखा खाकर कोई कहां जाएगा साहब बस अकेले में आंसू बहाता हैं, अब नहीं करेंगे भरोसा किसी पर ये कसम खाते हैं, टूट जाता है इंसान जब कोई अच्छाई का इस कदर फायदा उठाता है, सारे अरमान मन ही मन में दफन हो जाते हैं, पुरानी यादें हर पल सताती रहती है, क्यों किया मैंने किसी पर भरोसा ये बात बड़ी रुलाती है, दुनिया नहीं अच्छी है बस यही बात समझ आती है, धोखा देने वाले को फर्क नहीं पड़ता हैं, अक्सर कोई न कोई किसी ना किसी रिश्ते में किसी को धोखा दे जाता है, जब मतलब पूरा हो जाता है तो मतलब के रिश्ते को खत्म करना चाहता है, फिर हर कोई बस अपने मतलब की दुनिया बसाना चाहता है, धोखा देकर फिर किसी दूसरे को धोखा देने के इरादे बनाता हैं, पता नहीं लोग क्यों नहीं सोचते हैं जैसी करनी वैसा ही तो फिर फल पाएगा, धोखा देने वाला भी एक दिन बड़ा पछताएगा।। #Sad #Dhokha #Matlbh #yaade #Rulana #pachhtava #Nojoto #Nojotohindi #Nojotoapp #Nojotolines लोग धोखा खाकर टूट से जाते हैं, दुनिया का हर रिश्ता उनको झूठा लगने लग जाता है, फिर अगर कोई सही भी हो तो भी उन्हें गलत ही नजर आता है, धोखा खाते तो एक से हैं पर विश्वास सब पर से टूट जाता है, धोखा खाकर कोई कहां जाएगा साहब बस अकेले में आंसू बहाता हैं, अब नहीं करेंगे भरोसा किसी पर ये कसम खाते हैं, टूट जाता है इंसान जब कोई अच्छाई का इस कदर फायदा उठाता है,