मेरे प्रियतम तेरा दर्पण मेरा चितवन ना देखे है, यह रूप मेरा, श्रृंगार मेरा बस चार दिनों के धोखे हैं, ना सीता सा है धैर्य मेरा, ना राधा सी चंचलता है, ना धरा पे मेरा ज़ोर कोई, मुझमें गंगा सी व्याकुलता है..!! #yqbaba #yqdidi #सादगी_मेरे_किरदार_की