Nojoto: Largest Storytelling Platform

पवन भी चल रहा है पंछिया भी चहचहाने लगी हैं इस उपवन

पवन भी चल रहा है
पंछिया भी चहचहाने लगी हैं
इस उपवन में
यादों की आग सुलग उठी है
इस तन में
सबको ये मौसम भा रहा है 
बारिस की हल्की हल्की बूंदो से सावन आ रहा है

जहाँ देखो वहाँ भोले बाबा कके नशा है 
और इस नशा में सब झूम रहे हैं सावन आ रहा है
पवन भी चल रहा है
पंछिया भी चहचहाने लगी हैं
इस उपवन में
यादों की आग सुलग उठी है
इस तन में
सबको ये मौसम भा रहा है 
बारिस की हल्की हल्की बूंदो से सावन आ रहा है

जहाँ देखो वहाँ भोले बाबा कके नशा है 
और इस नशा में सब झूम रहे हैं सावन आ रहा है