Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यारे दोस्त तुम साथ होते हो तो जैसे हर खुशी साथ

प्यारे दोस्त   तुम साथ होते हो तो
जैसे हर खुशी साथ होती है

तुम किसी बात पर लड़ते हो
तो जैसे भाई-बहन की कमी दूर हो जाती है

तुम कभी समझाते हो तो
लगता है जैसे कोई तुमसा सलाहकार नहीं

पर तुम्हारी कमी खलती है
जब तुम प्यार के आगे दोस्ती भूल जाते हो

तुम दूर हो जाते हो तो लगता है जैसे
कोई एक जहाँ छूट गया हो

ऐ दोस्त! तुझे खबर नहीं
तू मेरे लिए कितना खास है
कि तेरे आगे कोई खास शख्सियत भी आम है

©Priyanka Pandit #प्यारेदोस्त 

#PoetInYou
प्यारे दोस्त   तुम साथ होते हो तो
जैसे हर खुशी साथ होती है

तुम किसी बात पर लड़ते हो
तो जैसे भाई-बहन की कमी दूर हो जाती है

तुम कभी समझाते हो तो
लगता है जैसे कोई तुमसा सलाहकार नहीं

पर तुम्हारी कमी खलती है
जब तुम प्यार के आगे दोस्ती भूल जाते हो

तुम दूर हो जाते हो तो लगता है जैसे
कोई एक जहाँ छूट गया हो

ऐ दोस्त! तुझे खबर नहीं
तू मेरे लिए कितना खास है
कि तेरे आगे कोई खास शख्सियत भी आम है

©Priyanka Pandit #प्यारेदोस्त 

#PoetInYou