प्यारे दोस्त तुम साथ होते हो तो जैसे हर खुशी साथ होती है तुम किसी बात पर लड़ते हो तो जैसे भाई-बहन की कमी दूर हो जाती है तुम कभी समझाते हो तो लगता है जैसे कोई तुमसा सलाहकार नहीं पर तुम्हारी कमी खलती है जब तुम प्यार के आगे दोस्ती भूल जाते हो तुम दूर हो जाते हो तो लगता है जैसे कोई एक जहाँ छूट गया हो ऐ दोस्त! तुझे खबर नहीं तू मेरे लिए कितना खास है कि तेरे आगे कोई खास शख्सियत भी आम है ©Priyanka Pandit #प्यारेदोस्त #PoetInYou