Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ के कोमल स्पर्श ने पिता के लाड़ दुलार ने आज इस

माँ के कोमल स्पर्श ने 
पिता के लाड़ दुलार ने 
आज इस काबिल बनाया मुझे 
उन्ही के प्यार ने सहेज कर रखा मुझे 

उनके संस्कारो की छाँव में पलकर 
फूलो की तरह महकना सिखाया मुझे 
टूट कर बिखर जाती कबकी 
पर उनके विश्वास ने संभाले रखा मुझे 
उन्ही के प्यार ने सहेज कर रखा मुझे 

दुनियाँ की बातो को दिल पर ना लेना 
हर कदम पर इस बात को बताया मुझे 
जो सही है वो सही है 
गलत को गलत कहना सिखाया मुझे 
आज उनकी बातों ने ही जोड़े रखा मुझे 
उन्ही के प्यार ने सहेज कर रखा मुझे 

उनके  सिर पर हाथ ने 
सदा हिम्मत दिलाई मुझे 
वो है तो सब कुछ है 
अपनी शान से रहना सिखाया मुझे 
आज जो हूँ वो उनकी बदौलत है 
बस उन्ही के प्यार ने सहेज कर रखा मुझे 
Kajal  (kaju)
Ig / @kajals.quotes #maa #Papa #poem
माँ के कोमल स्पर्श ने 
पिता के लाड़ दुलार ने 
आज इस काबिल बनाया मुझे 
उन्ही के प्यार ने सहेज कर रखा मुझे 

उनके संस्कारो की छाँव में पलकर 
फूलो की तरह महकना सिखाया मुझे 
टूट कर बिखर जाती कबकी 
पर उनके विश्वास ने संभाले रखा मुझे 
उन्ही के प्यार ने सहेज कर रखा मुझे 

दुनियाँ की बातो को दिल पर ना लेना 
हर कदम पर इस बात को बताया मुझे 
जो सही है वो सही है 
गलत को गलत कहना सिखाया मुझे 
आज उनकी बातों ने ही जोड़े रखा मुझे 
उन्ही के प्यार ने सहेज कर रखा मुझे 

उनके  सिर पर हाथ ने 
सदा हिम्मत दिलाई मुझे 
वो है तो सब कुछ है 
अपनी शान से रहना सिखाया मुझे 
आज जो हूँ वो उनकी बदौलत है 
बस उन्ही के प्यार ने सहेज कर रखा मुझे 
Kajal  (kaju)
Ig / @kajals.quotes #maa #Papa #poem
kajalmaheshwari7026

Kajal Nayak

Bronze Star
New Creator