Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब लोग पूंछते हैं, एक रोज तुम हार जाओगे, कब तक लड

जब लोग पूंछते हैं, 
एक रोज तुम हार जाओगे,
कब तक लड़ोगे,!
" तो मैं केहता हूँ,
मैं मुश्किलों के शहर से
मंजिलों की तलाश में आया हूँ,!!
मजबूरियों को पीछे छोड़ 
मैं परेसनियो से लड़ने आया हूँ,!!!
जो लोग किस्मत के भरोसे चलते हैं
उन्हे सक होगा सायद 
अपनी मंजिलों पर,!!!!
मैं केसे हार मान लूँ,
मैं मेहनातो की दम पर 
अपनी मंजिलें पाने आया हूँ...!!!!!

©B@@DSH@H...!
  #meridunia plz🙏 support me...!!! 🙏🙏🙏

#meridunia plz🙏 support me...!!! 🙏🙏🙏

291 Views