जब हर रोज शाम ढलेगी जब जब तन्हा रात कटेगी जब सुबह सुर्ख पीली होगी जब आँख खुदसे गीली होगी जब तू किसी के साथ दिखेगा जब तू उससे खुलेआम मिलेगा जब जब उन जगहो पर जाऊँगा खुद को उन लम्हों का आभास कराऊँगा तब तब तुम बहुत याद आओगे वक़्त गुज़र सकता है मगर दिल से तुम नहीं। #यादआओगे #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi