प्यार तुझसे मैं बहुत करता हू तुझपे दीवाना वार मरता हू दुष्मन बन जायेंगी ये दूनिया इसीलिए कहने से डरता हू #अभिव्यक्ति_challangeGirlsVsBoys में आप सभी का स्वागत है। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है आज का challange Girls Vs Boys है। कहने का मतलब है इसमें 2 collab girls के होंगे और 2 collab boys के होंगे। लेकिन collab करते वक़्त आपको कोई सवाल पूछना है वो भी शेरो-शायरी अंदाज में और फिर आपका इस सवाल का जवाब शेरों शायरी में ही प्रतिद्वंद्वी को देना है। फिर दूसरा प्रतिद्वंदी कोई एक सवाल पूछेगा और उस का जवाब पहले प्रतिद्वंद्वी को देना है ठीक उसी अंदाज में। यहाँ एक सवाल का जवाब ख़त्म होने पर same collab में अगर दूसरा सवाल नही पूछा गया है तो कोई और भी सवाल पूछ सकता है लेकिन ध्यान रहे collab का ratio वही होना चाहिए 2 लड़की :2 लड़का। जिस collab में दोनों सवाल और दोनो जवाब बेहतरीन होंगे वही collab विजयी घोषित होंगे। ख़्याल रखें एक सवाल एक जवाब लड़की का होना चाहिए और एक सवाल एक जवाब लड़के का होना चाहिए।