Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये जिंदगी तू कितना इम्तिहान लेगी मुझसे मेरे साहब ज

ये जिंदगी तू कितना इम्तिहान लेगी मुझसे मेरे साहब जी को दूर करके जिस वक्त सबसे ज्यादा साहब जी की जरूरत थी उस वक़्त मैं अकेला हु इस पथ पर लेकिन लड़ूंगा हार नही मानूंगा अपने साहब जी के लिए मेरे साहब जी जो चाहते थे मैं वह सारी मंजिलों को पार करूंगा लेकिन बहुत तड़प है आपकी बहुत याद आती है क्या होगा समझ नही आता साहब जी बेचैन हु आपके लिए आप मुझे गलत न सोचना बस आप एक बार बात कर लो इस दिल को सुकून मिल जाये भगवान कितनी परीक्षा लेगा मुझसे मेरा सब कुछ ले ले मेरे प्राण भी ले ले पर मुझे मेरे साहब जी वापस दे दे बहुत दर्द से जूझ रहा हु।

साहब जी अगर हमारा प्यार सच्चा और निष्कपट होगा तो आप एक दिन वापस आओगे मुझे भरोसा है कभी कभी डर भी लगता है की कोई छीन ने ले आपको मुझसे 😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢

©vivek tiwari सच्चे प्रेम की हमेसा जीत होती है।

#eveningtea
ये जिंदगी तू कितना इम्तिहान लेगी मुझसे मेरे साहब जी को दूर करके जिस वक्त सबसे ज्यादा साहब जी की जरूरत थी उस वक़्त मैं अकेला हु इस पथ पर लेकिन लड़ूंगा हार नही मानूंगा अपने साहब जी के लिए मेरे साहब जी जो चाहते थे मैं वह सारी मंजिलों को पार करूंगा लेकिन बहुत तड़प है आपकी बहुत याद आती है क्या होगा समझ नही आता साहब जी बेचैन हु आपके लिए आप मुझे गलत न सोचना बस आप एक बार बात कर लो इस दिल को सुकून मिल जाये भगवान कितनी परीक्षा लेगा मुझसे मेरा सब कुछ ले ले मेरे प्राण भी ले ले पर मुझे मेरे साहब जी वापस दे दे बहुत दर्द से जूझ रहा हु।

साहब जी अगर हमारा प्यार सच्चा और निष्कपट होगा तो आप एक दिन वापस आओगे मुझे भरोसा है कभी कभी डर भी लगता है की कोई छीन ने ले आपको मुझसे 😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢

©vivek tiwari सच्चे प्रेम की हमेसा जीत होती है।

#eveningtea