Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार जितना खूबसूरत हैं उससे खूबसूरत आप हो, प्यार

प्यार जितना खूबसूरत हैं उससे खूबसूरत आप हो,
प्यार अगर जिंदगी हैं तो मेरी जिंदगी आप हो ।
तुम मुझे बहुत पसंद हो! बस,
वजह मत पूछना क्यों हो ।
तुम मुझे मिले तो इस कदर मिले,
जब भी मिले तब दिल को सुकून मिले।
जब जब मोहब्बत का जिक्र
हुआ
मांगी हमने यही दुआ
खुश रहे यार हमारा
और सलामत रहे प्यार हमारा
तुम्हारा ख्याल मुझे अकेला होने नहीं देता,
सपनों में आओगी तुम इसलिए मुझे सोने नहीं
देता।
तुम याद नहीं करते,
हम भूल नहीं सकते।
प्यार कितना है तुमसे,
यह हम बता नहीं सकते

©Pinki love status
  #oddone pinki love status #nojoto #nojotohindi

#oddone pinki love status nojoto #nojotohindi

108 Views