Nojoto: Largest Storytelling Platform

इसलिए कहता छोड़ो मुझको, मेरे हाल पे रहने दो दंड हर


इसलिए कहता छोड़ो मुझको, मेरे हाल पे रहने दो
दंड हरेक अपनी करनी का, एकाकी ही सहने दो 
लिखा भुगतना भाग्य में मेरे, कारण हो या अकारण
मस्त मगन हो झूमो गाओ, ढ़ोल और ताशे बजने दो

©प्रभात शर्मा
  #steps