Nojoto: Largest Storytelling Platform

आजकल के बच्चे अगर बिगड़ जाते हैं तो उनके मां-बाप अ

आजकल के बच्चे अगर बिगड़ जाते हैं तो उनके मां-बाप अपने बच्चे का दोष नहीं देते हैं बल्कि वो कहते हैं कि इसने गलत संगति पकड़ ली है इसलिए बिगड़ गया वरना हमारा बच्चा तो बहुत ही अच्छा था।
 परंतु जो मां- बाप यह बातें बोल रहे हैं कि हमारा बच्चा तो बहुत ही अच्छा था उसने गलत संगति पकड़ ली इसलिए बिगड़ गया उन माता-पिता से मैं एक ही बात कहना चाहूंगा की -
   रामायण में दो व्यक्ति थे । एक विभीषण और एक कैकेयी विभीषण रावण का छोटा भाई था और रावण के साथ ही रहता था,रावण के साथ रहते हुए भी विभीषण नहीं बिगड़ा ।दूसरी तरफ है कैकेयी, कैकेयी राम की मां थी वो राम के साथ रहती थी, फिर भी वो नहीं सुधरी ।
                इसका तात्पर्य यह है कि सुधारना एवं बिगड़ना केवल मनुष्य के सोच और स्वभाव पर निर्भर होता है।

©S Talks with Shubham Kumar सुधारना एवं बिगड़ना

#bike
आजकल के बच्चे अगर बिगड़ जाते हैं तो उनके मां-बाप अपने बच्चे का दोष नहीं देते हैं बल्कि वो कहते हैं कि इसने गलत संगति पकड़ ली है इसलिए बिगड़ गया वरना हमारा बच्चा तो बहुत ही अच्छा था।
 परंतु जो मां- बाप यह बातें बोल रहे हैं कि हमारा बच्चा तो बहुत ही अच्छा था उसने गलत संगति पकड़ ली इसलिए बिगड़ गया उन माता-पिता से मैं एक ही बात कहना चाहूंगा की -
   रामायण में दो व्यक्ति थे । एक विभीषण और एक कैकेयी विभीषण रावण का छोटा भाई था और रावण के साथ ही रहता था,रावण के साथ रहते हुए भी विभीषण नहीं बिगड़ा ।दूसरी तरफ है कैकेयी, कैकेयी राम की मां थी वो राम के साथ रहती थी, फिर भी वो नहीं सुधरी ।
                इसका तात्पर्य यह है कि सुधारना एवं बिगड़ना केवल मनुष्य के सोच और स्वभाव पर निर्भर होता है।

©S Talks with Shubham Kumar सुधारना एवं बिगड़ना

#bike
stalkswithshubha8047

SK Poetic

New Creator

सुधारना एवं बिगड़ना #bike #विचार