👩❤️👩 #स्त्रियां 👩❤️👩
👇👇👩❤️👩👇👇 NO•1️⃣👩🏻🦰👌
बाथरूम में जाकर कपड़े भिगोती हैं बच्चो और पति की शर्ट की कॉलर घिसती हैं बाथरूम का फर्श धोती हैं ताकि चिकना न रहे फिर बाल्टी और मग भी मांजती हैं तब जाकर नहाती हैं और तुम कहते हो कि स्त्रियां नहाने में कितनी देर लगातीं हैं..🖊️
#स्त्रियां👩❤️👩
किचन में जाकर सब्जियों को साफ करती हैं तो कभी मसाले निकालती हैं बार बार अपने हाथों को धोती हैं आटा मलती हैं बर्तनों को कपड़े से पोंछती हैं वहीं दही जमाती और घी बनाती हैं और तुम पूछते हो खाना बनाने में कितनी देर लगाती हैं..🖊️
#स्त्रियां👩❤️👩
बाजार जाती हैं भीड़ में दुकान को तलाशती हैं एक एक सामान को ठहराती हैं अच्छी सब्जियों फलों को छाटती हैं पैसे बचाने के चक्कर में पैदल चल देती हैं और तुम कहते हो कि इतनी देर बाज़ार में क्यों लगाती हैं..🖊️ #विचार#स्त्रियां👩❤️👩