a-person-standing-on-a-beach-at-sunset ज़ुल्फ़ें बिखरीं तो भी हवाओं में तुम्हारी ख़ुश्बू बिखरी हुई है जब से तुम मेरे हुए हो मैंने अपना सब कुछ तुम पर वारा है बदन पर तेरे ये गुल नशीन हों होंठों पर तेरी सुन्दर सी मुस्कान हो दिल में तेरी मोहब्बत हो जिस जगह भी हों उस जगह मेरा इज़्ज़त बना हो ये हमारी मोहब्बत का इकरार है कोई दिलदार नहीं, कोई गुमराह नहीं जो खुदा ने चाहा तो होगा हमारी दुनिया में जो अदूर सही, पास हमसे हैं ©Andy Mann #सिर्फ_तुम Sangeet... KK क्षत्राणी