हे गणेश गणपति गजानन मेरी पूजा तुझको अर्पण मैं करू हाथ जोड़, शीश झुका आपका अभिनंदन, हे पार्वती नंदन, हम सब के कष्टो का आप करना हरण, चिंता,लोभ,लालच,दुःख ,तकलीफो से देना हमको मुक्ति, सुख,शान्ति,निरोगी,सौभाग्यशाली हो सब घर परिवार, रिद्धि सिद्धि सहित पधारजो, पूर्ण करजो सब काम, विद्या,बल, बुद्धि देना,अहंकार से दूर कर देना, बुरे कर्मो से रखना सबको दूर,सत्मार्ग पर हो सबका प्रवेश, सबके भरना अन्न-धन के भंडार, भूखमरी गरीबी से ना करना किसी को लाचार, प्रभु मेरी पूजा आपको अर्पण,धर्मो का भेदभाव मिटाना,सब में इंसानियत धर्म जगाना...🙏🙏🙏 #GaneshChaturthi #Nojoto #NojotoHindi #HappyGaneshChaturthi🙏