Nojoto: Largest Storytelling Platform

बीच में पर्दा ना रख, सब धुंधला नज़र आता है..... दि

बीच में पर्दा ना रख,
सब धुंधला नज़र आता है.....
दिल में जो है, साफ-2 कह दे,
मुझे पहेलियां बूझना नही आता है..... 

किसी भी रिश्ते में पारदर्शिता, 
उस रिश्ते को मज़बूत बनाती है.....
जो है उसे बस कह दे, बिना किसी परत के, 
मुझे अच्छी-बुरी हर बात स्वीकार करनी आती है.....

बीच में पर्दा ना रख,
सब धुंधला नज़र आता है.....
रिश्ते बहुत नाज़ुक होते हैं,
क्यों इन्हें पेचीदा बनाता है.....

©Ruchika
  #परदा