अल्फ़ाजो में ढले जज्बात और दवात में रखी स्याही, का मुक्कदर भी कमाल हैं..... आ जाये सही हाथों पर तो शायर और सुन्दर लिखावट को तवज्जो दिला सकती हैं.... गर पड़ जाये गलत हाथों पर तो दिल पर घाव और पन्नो पर स्याही भी बिखेर सकती हैं..... #eighteenthquote #mukkadar_ka_khel