तुझे कैसे तेरा हक दिलाऊ में,कर दूर सारे अंधेरे ,जीवन में तेरे उजाला लाऊ में। रोज एक ख्वाब देखता हूं तुमसे मिलने का, कैसे हकीकत बनाऊ में। इस दुनिया ने तुम्हे दुखो से तोला है,तुम्हे सारी खुशी देकर दुनिया को झुकाऊं में। जब कहीं फूल खिलते हैं मुझे तुम याद आते हो, पंछी गाते हैं तुम याद आते हो, तुम्हारी हंसी के किस्से कुछ तुम्हें भी याद दिलाऊं में। ।ये हीर रांझा, लैला मजनू की कहानी दुनिया जाने, तुम प्यार से भी बढ़कर हो मेरे लिए,यही तुम्हें बतलाऊ में। ©Rahul Gothwal #iwillgiveyouallhappiness#loveshayri#iamalwayswithyou#rahulgothwal#feelinglove #Love