Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये सन्नाटे भरे दिन ये अंधेरे घणे रातें बैचैनी लेते

ये सन्नाटे भरे दिन ये अंधेरे घणे रातें
बैचैनी लेते करबट मन में उलझी हजारों बातें

सीने में होती एक अजीब सी जो चुभन
जो है नहीं उसके लिए किसी उठती जलन

यूँ ऐसे तकलीफ में देख कर वो पुचकार देती
अगर माँ पास होती तो हजारों बाधाओ को
 नजर से उतार देती

©Raushan_rosi ये सन्नाटे भरे दिन ये अंधेरे घणे रातें
बैचैनी लेते करबट मन में उलझी हजारों बातें

सीने में होती एक अजीब सी जो चुभन
जो है नहीं उसके लिए किसी उठती जलन

यूँ ऐसे तकलीफ में देख कर वो पुचकार देती
अगर माँ पास होती तो हजारों बाधाओ को नजर से उतार देती
ये सन्नाटे भरे दिन ये अंधेरे घणे रातें
बैचैनी लेते करबट मन में उलझी हजारों बातें

सीने में होती एक अजीब सी जो चुभन
जो है नहीं उसके लिए किसी उठती जलन

यूँ ऐसे तकलीफ में देख कर वो पुचकार देती
अगर माँ पास होती तो हजारों बाधाओ को
 नजर से उतार देती

©Raushan_rosi ये सन्नाटे भरे दिन ये अंधेरे घणे रातें
बैचैनी लेते करबट मन में उलझी हजारों बातें

सीने में होती एक अजीब सी जो चुभन
जो है नहीं उसके लिए किसी उठती जलन

यूँ ऐसे तकलीफ में देख कर वो पुचकार देती
अगर माँ पास होती तो हजारों बाधाओ को नजर से उतार देती
raushanprasad9975

Raushan_rosi

New Creator