*मुस्कुराहट* ऐसी अनमोल शय है, जो हमें तो प्रसन्न करती ही है, साथ-साथ दूसरों की उदासी भी दूर करके उन्हें भी प्रसन्न करती है। *यदि कोई आपकी मुस्कुराहट देखकर प्रसन्न हो जाता है, उसका चेहरा खिल जाता है, उसका दुख हल्का हो जाता है, उसका मूड अच्छा हो जाता है, उसको सुख मिलता है, तो इससे आपको भी पुण्य मिलता है।* इसलिये दूसरों को प्रसन्न करने के लिए आप मुस्कुराते रहें। स्वयं भी प्रसन्न रहें और दूसरों को भी प्रसन्न करें। *यही मनुष्य जीवन की सार्थकता है, कि स्वयं भी सुखी रहें और दूसरों को भी सुख देवें।* - * ©Andy Mann #सुप्रभात🙏 Sangeet... बेजुबान शायर shivkumar