Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम जो तुम पे माइल है तुम हो कि नही तुम हो वरक़-ए-दि

हम जो तुम पे माइल है तुम हो कि नही
तुम हो वरक़-ए-दिल है तुम हो कि नही
 
वाइज-ए-नादाँ से परेशाँ है हम तेरे लिए
ये दिल तेरा क़ाइल है तुम हो कि नही
 
चाँद आँचल है तेरा अम्बर में रहती हो
कहते है हूर-शमाइल है तुम हो कि नही
 
पहलू में तुमको छुपा लूँ असरार में भी
मगर हम तो क़ाबिल है तुम हो कि नही
 
है हम भी हैरान दस्तूर-ए-जहां से ‘सुब्रत’
चार-सू चश्म-ए-क़ातिल है तुम हो कि नही....

©Anuj Subrat हम जो तुम पे माइल है तुम हो कि नही.....~©Anuj Subrat

#maail #kaail #chasm_e_qaateel #pahloo #asraar #Anuj_Subrat #tum_ho_ki_nhi #hm_jo_tum_pe_maail_hai_tm_ho_ki_nhi
हम जो तुम पे माइल है तुम हो कि नही
तुम हो वरक़-ए-दिल है तुम हो कि नही
 
वाइज-ए-नादाँ से परेशाँ है हम तेरे लिए
ये दिल तेरा क़ाइल है तुम हो कि नही
 
चाँद आँचल है तेरा अम्बर में रहती हो
कहते है हूर-शमाइल है तुम हो कि नही
 
पहलू में तुमको छुपा लूँ असरार में भी
मगर हम तो क़ाबिल है तुम हो कि नही
 
है हम भी हैरान दस्तूर-ए-जहां से ‘सुब्रत’
चार-सू चश्म-ए-क़ातिल है तुम हो कि नही....

©Anuj Subrat हम जो तुम पे माइल है तुम हो कि नही.....~©Anuj Subrat

#maail #kaail #chasm_e_qaateel #pahloo #asraar #Anuj_Subrat #tum_ho_ki_nhi #hm_jo_tum_pe_maail_hai_tm_ho_ki_nhi
anujsubrat6240

Anuj Subrat

New Creator