Nojoto: Largest Storytelling Platform

रेगिस्तान में सब कुछ नज़र आता है! प्यासे व्यक्ति

रेगिस्तान में सब कुछ नज़र आता है!  
प्यासे व्यक्ति को मरीचिका के रूप में

भर्म के जाल में चारों तरफ़ नदियों से पानी
से कुछ व्यक्ति खुद को घिरा हुआ पाता है!
 
जिंदगी भी हर एक वक़्त के अनुसार चलती रहती हैं! 
बस मुझसे बार बार यही सब कहतीं रहती हैं! 

इस जिंदगी के कल्पनाओं में रंग बिरंगा चशमा
पहनकर के ये दुनियां बड़ीं रंग बिरंगी नज़र आती है! 

जब चशमा उतारकर देखोगे तो कुछ अलग ही नज़र आएगा! 
आधा सच और आधा झूठ आँखों के सामने सामाएगा! 

और ये रेगिस्तान और समुंदर और ये रेत
 देखनें में बड़े ही खूबसूरत से लगतें है! 

जो की कई बार रातों में ये अपनी खामोशी
 से अपने अकेलेपन से यह सब बहुत कुछ बोलतें है!
Date 3/072021
Time 9: 59am
Date Saturday

©abhishek sharma #OneSeason 
#hindipoetry 
#poem
#nojotonews 
#Quote 
#hindiquotes 
#byaks2021
रेगिस्तान में सब कुछ नज़र आता है!  
प्यासे व्यक्ति को मरीचिका के रूप में

भर्म के जाल में चारों तरफ़ नदियों से पानी
से कुछ व्यक्ति खुद को घिरा हुआ पाता है!
 
जिंदगी भी हर एक वक़्त के अनुसार चलती रहती हैं! 
बस मुझसे बार बार यही सब कहतीं रहती हैं! 

इस जिंदगी के कल्पनाओं में रंग बिरंगा चशमा
पहनकर के ये दुनियां बड़ीं रंग बिरंगी नज़र आती है! 

जब चशमा उतारकर देखोगे तो कुछ अलग ही नज़र आएगा! 
आधा सच और आधा झूठ आँखों के सामने सामाएगा! 

और ये रेगिस्तान और समुंदर और ये रेत
 देखनें में बड़े ही खूबसूरत से लगतें है! 

जो की कई बार रातों में ये अपनी खामोशी
 से अपने अकेलेपन से यह सब बहुत कुछ बोलतें है!
Date 3/072021
Time 9: 59am
Date Saturday

©abhishek sharma #OneSeason 
#hindipoetry 
#poem
#nojotonews 
#Quote 
#hindiquotes 
#byaks2021