Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुस्लिम रोड पर नमाज़ पढ़े ,कोई एतराज नहीं. जगह-जगह

मुस्लिम रोड पर नमाज़ पढ़े ,कोई एतराज नहीं.
जगह-जगह मस्जिद बनवाएं ,कोई एतराज नहीं.
मदरसे में कुरान और हदीस पढ़ाएं ,कोई एतराज नहीं
क्रिश्चियन नए-नए चर्च की शाखाएं खोलें ,कोई एतराज नहीं.
हमने अयोध्या में राम जन्मभूमि की नींव क्या डाली लोगों को अस्पताल और शिक्षा की कमी नजर आने लगी.
हम अगर गुरुकुल खोलें तू धर्मनिरपेक्षता खतरे में आ जाती है.
धर्म की आजादी अच्छी बात है पर किसी एक के लिए बुरी बात है.
अगर दिक्कत राम जन्मभूमि और राम मंदिर से है तो उन तमाम मस्जिदों और गिरजा घरों से भी होनी चाहिए अगर नहीं तो फिर सभी को अपनी धार्मिक आजादी का स्वाभिमान प्राप्त होना चाहिए और उसका स्वागत करना चाहिए! #yqdidiquotes 
#yqbaba 
#sanatanadharma
मुस्लिम रोड पर नमाज़ पढ़े ,कोई एतराज नहीं.
जगह-जगह मस्जिद बनवाएं ,कोई एतराज नहीं.
मदरसे में कुरान और हदीस पढ़ाएं ,कोई एतराज नहीं
क्रिश्चियन नए-नए चर्च की शाखाएं खोलें ,कोई एतराज नहीं.
हमने अयोध्या में राम जन्मभूमि की नींव क्या डाली लोगों को अस्पताल और शिक्षा की कमी नजर आने लगी.
हम अगर गुरुकुल खोलें तू धर्मनिरपेक्षता खतरे में आ जाती है.
धर्म की आजादी अच्छी बात है पर किसी एक के लिए बुरी बात है.
अगर दिक्कत राम जन्मभूमि और राम मंदिर से है तो उन तमाम मस्जिदों और गिरजा घरों से भी होनी चाहिए अगर नहीं तो फिर सभी को अपनी धार्मिक आजादी का स्वाभिमान प्राप्त होना चाहिए और उसका स्वागत करना चाहिए! #yqdidiquotes 
#yqbaba 
#sanatanadharma