Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी तारीफ़ क्या करुँ हर हुस्न से कामिल हो तुम,

तुम्हारी तारीफ़ क्या करुँ हर हुस्न से कामिल हो तुम,
तुम हो एक जादुई आइना, हर अक्श में शामिल हो तुम. 
तुम जैसे हो एक सितारा,  उस शमा में भी हाज़िर हो तुम,
हर ज़ुबाँ तुम्हारा नाम ले, हर हाल में वाज़िब हो तुम.
हमने दिल को कैसे काबू किया, इस दिल से तो वाक़िफ़ हो तुम.....
इस दिल से तो वाक़िफ़ हो तुम।।

©BhaSkar The Rebel #शायर #दिल_ए_नादान  #शायरी_दिल_से #तुम
तुम्हारी तारीफ़ क्या करुँ हर हुस्न से कामिल हो तुम,
तुम हो एक जादुई आइना, हर अक्श में शामिल हो तुम. 
तुम जैसे हो एक सितारा,  उस शमा में भी हाज़िर हो तुम,
हर ज़ुबाँ तुम्हारा नाम ले, हर हाल में वाज़िब हो तुम.
हमने दिल को कैसे काबू किया, इस दिल से तो वाक़िफ़ हो तुम.....
इस दिल से तो वाक़िफ़ हो तुम।।

©BhaSkar The Rebel #शायर #दिल_ए_नादान  #शायरी_दिल_से #तुम