कैसी गुलामी आ गयी सारी दुनियां एक अंगूठे के नीचे आ गयी.मिलता नही अब कोई हाथ हाथ मिलाने को hi हेलो की बरसात इनबॉक्स में आगयी. बाड़े के टट्टू सी हो गयी जिंदगी,ये फ्री की डाटा सारी क़ीमती जवानी खा गई. लूट गयी लड़कियां ऑनलाइन प्यार में,एक दिन में ही न जाने कैसे जीने मरने की कसमें खा गई. लग गया टपोरियों का मेला इस यंत्र पे,सूट बूट डाल इन टपोरियों की सेल्फियों में जान आ गयी. बताते है खुद को चैट मे ये शाह करते नही जबकि कुछ भी,ऐसे ऐसे नकली दिलवालों की लड़कियां काली दाल भी खा गईं. देखा नहीं होता चेहरा एक दूसरे का कभी जिंदगी में,झूठी तारीफों की पतंगे इनकी सारे आसमान पे छा गई. नही रहे अब तो कोई पंडित बाबा भी कम,सब तांत्रिकों की भूत प्रेतों की समस्याएं भी ऑनलाइन आ गयी. होता है समाधान अब ऑनलाइन ताबीजों से,ऐसे मंत्र जाप की विधियां हर ग्रुप्स में छा गई. होते है बड़े बड़े प्रचार अब,दस दस गरूपों में भगवान को शेयर करने से खुशहाली आ गयी. पता नहीं लगता अब कौन क्या है बनती हैं फेक फेक id,लड़को में भी लड़कियों की फीलिंग आगयी. बना बना बैठे है लड़कियों के नाम पे प्रोफाइल न जाने कोन सा कीड़ा इनकी मर्दानगी खा गई। #MeraShehar संमोहित यंत्र(mobile) Follow more such stories on @Nojotoapp #writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #poetry #quote #wordporn #qotd #igwriters #Nojoto #NojotoApp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #stories #storytelling #quoteoftheday #writersofindia #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #love #thoughts #igwriterclub Bhupinder Kaur 🔥🔥 Maya 🔥🔥 🌺 Ruchika 🌺