कहते हैं जो कुछ होता है, अच्छा होता है, मौत के बदले मौत भी कोई सौदा होता है। लब पढ़ लूं मैं, पढ़ लूं आंखें, आखिर कैसे, रूठी हो किस बात पे मुझसे, कहना होता है। अब खुद को ही रोको तुम ख्वाब में मेरे आने से, मुझको भी रातों में थोड़ा सोना होता है। भूख लगी है, धूप तेज़ है, देर हो गयी, काम बहुत है, तुमको तो हर बात पे मुझसे लड़ना होता है। ©Alok Garg Kumar Shukla #nojoto #nojoto2022 #nojotowriters #nojotopoetry #Shayari #Poetry #hindipoetry #alokgargkumarshukla #kavishala #Anger