Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर मोहब्बत मे टूटने के बाद मौत नसीब होती तो जाने

अगर मोहब्बत मे टूटने के बाद मौत नसीब होती
तो जाने इस ज़माने मे मयखाने की जरूरत क्या होती
ना कोई जाम को होठों से लगाता 
ना कोई शायर कलम उठाता
ना रोमियो जुलेट के कहानी होती
ना ही हीर रांझा के जुदाई होती
अगर मोहब्बत मे टूटने के बाद मौत नसीब होती
तो जाने इस ज़माने मे मयखाने की जरूरत क्या होती
अगर इश्क़ के बाद सुकून इतनी आसानी से नसीब होती  
तो खुदा से कहा किसी को रुसवाई होती
न आँखों मे नमी होती 
न यूँ बेरंग जिंदगी होती
अगर मौत नसीब होती

©khushboo gupta
  #Death #sukoon #Love #naseeb #SAD #Poetry