सूखे फूल सूखे फूल की ये दास्तां,गुजरे वक्त की कहानी है, किसी ने प्यार से दिया, किसी ने प्यार से लिया। पन्नो के बीच में छुपी,एक खामोश सी कहानी है। किसी ने इजहार किया, किसी ने इकरार किया, उस मासूम से प्यार की,ये बिखरी सी निशानी है। कौन किसका रह गया, कौन अलविदा कह गया, फूल भी छुपा सा रह गया,ये दिल में छुपी कहानी है।। Diwan G बिखरे मोती। #सूखेफूल #मासूम #यादें #प्यार