#5LinePoetry आखिर जिंदगी तेरे हवाले कैसे करूँ। जिंदा हूँ तेरे खातिर ऐ देश मेरे,के इस मौत के जंग को कैसे न लड़ूँ। माना कठिन है लड़ाई ,मगर पीछे हट जाऊ ये गवारा नही। किसी भी मुश्किल हालात में घबरा जाऊँ, मैं वो आवारा नही। देश की माटी का कर्ज है मुझ पर, दम लगाना तो अभी बाकी है। अपने प्राण की आहुति देकर शहीद हो जाऊं, वो दिन का आना अभी बाकी है। #प्रीतम कुमार✍️ ©Pritam sidar Rock देश मेरे #5LinePoetry Avin Dsouza