Nojoto: Largest Storytelling Platform

आना काम है आने वालों का बिना बुलाए जतन किए बिन व्य

आना काम है आने वालों का
बिना बुलाए जतन किए बिन
व्यर्थ बयार ही आती है
और जतन सब जुट के करे तो
हर बाधा मिट जाती है
बाधा भी वरदान प्रभू का
ये ही हमे जुटाती है
वरन समागम के जीवन में
एक दूजे से जलती छाती है
हमको न हमारा ही दुश्मन
यूं जलभूंकर बन जाने जो
बड़ा जोर है निपट ही लेंगे
बाधाओं को आने दो

©दीपेश #AtalBihariVajpayee 
#ContestNojoto 
#azaadkalakar
आना काम है आने वालों का
बिना बुलाए जतन किए बिन
व्यर्थ बयार ही आती है
और जतन सब जुट के करे तो
हर बाधा मिट जाती है
बाधा भी वरदान प्रभू का
ये ही हमे जुटाती है
वरन समागम के जीवन में
एक दूजे से जलती छाती है
हमको न हमारा ही दुश्मन
यूं जलभूंकर बन जाने जो
बड़ा जोर है निपट ही लेंगे
बाधाओं को आने दो

©दीपेश #AtalBihariVajpayee 
#ContestNojoto 
#azaadkalakar