Nojoto: Largest Storytelling Platform

थोडा़ सब्र करो। थोडी़ सहनशीलता रखो। थोडा़ सा झुक ज

थोडा़ सब्र करो।
थोडी़ सहनशीलता रखो।
थोडा़ सा झुक जाओ रिश्तों में।
हर बार काम ना आएगा,
"नारिवादीता" का नारा जीवन में।
समय को समय दो,
फिर देखना समय तुम्हारा हो जाएगा।
पहले ही टूट जाओगे और अगर तो,
जिंदगी में अधूरापन छा जाएगा।
हर बार उचित नहीं न्याय का झंडा हम उठाते रहे।
झंडे का रोल तो,काफी बाद उपयोग में आएगा।
थोडा़ सा आज हम उसकी सुनेंगे,तो जीवन भर 
'वो' हमारी सुनने लायक बन जाएगा।
 Experience matters..
#yqquotes
थोडा़ सब्र करो।
थोडी़ सहनशीलता रखो।
थोडा़ सा झुक जाओ रिश्तों में।
हर बार काम ना आएगा,
"नारिवादीता" का नारा जीवन में।
समय को समय दो,
फिर देखना समय तुम्हारा हो जाएगा।
पहले ही टूट जाओगे और अगर तो,
जिंदगी में अधूरापन छा जाएगा।
हर बार उचित नहीं न्याय का झंडा हम उठाते रहे।
झंडे का रोल तो,काफी बाद उपयोग में आएगा।
थोडा़ सा आज हम उसकी सुनेंगे,तो जीवन भर 
'वो' हमारी सुनने लायक बन जाएगा।
 Experience matters..
#yqquotes
ashagiri4131

Asha Giri

New Creator