दर्द दर्द वो है जो ज़िन्दगी से हमें लड़ना सिखाये अपनों के सच्चे चेहरे दिखाये भूली भटकी बातों में अनजानों से नए रिश्ते बनाये दर्द दर्द वो है जो मेरे दिल का मुझको हाल बताये मेरे होने का मुझे आभास कराये अनजाने रास्तों में भी हमदर्द से मेरे मुझको मिलाये दर्द इस दर्द का अहसास भी उसे ही होता है जो खयालों में मेरे हर लम्हा बिताये मेरे दिल से दिल के तार मिलाये जग को पीछे छोड़ कर मेरे गम में अपनी खुशियाँ भुलाये कुछ दर्द अच्छे होते है जो हमें हमारे अपनों के और करीब लव आते है । #दर्द #pain *MD imran star*✓ Rupam kumari #hindi #nojotohindi #nojoto #hindiwriter #poet #hindipoetry #hindikavi #hindikavita #kavi #lekhak #aashishvyas #WOD #CTL