Nojoto: Largest Storytelling Platform

उकसाती है ज़िन्दगी कई फैसले कई सवाल है जरुरत नहीं

उकसाती है ज़िन्दगी 
कई फैसले कई सवाल है 
जरुरत नहीं कुछ करने की 
लाखो लाख मिसाल है 

कभी जरुरत हो 
सहारा मांग लेना 
गिरने लगो 
उम्मीदे थाम लेना 

यहाँ हर मसले की 
कई कई मिसाल है 
ज़िन्दगी ख़त्म नहीं होती 
हसल तमाम है 

अर्श पर जाकर 
सूरज ढलता ही है 
चाहे ताकत हो या खूबसूरती का 
अंधेरा निकलता ही है 

हमेशा शोहरत की 
हर हसीन शाम नहीं होती 
बड़ी जरूर हो राते 
काली तमाम नहीं होती 

उम्मीदों से है सब 
तभी आसमान गिरता नहीं 
पखवाड़े पर जीतता है चाँद 
पखवाड़े पर मरता नहीं

©deshank sharma #deshank #kavita #Love #Life
उकसाती है ज़िन्दगी 
कई फैसले कई सवाल है 
जरुरत नहीं कुछ करने की 
लाखो लाख मिसाल है 

कभी जरुरत हो 
सहारा मांग लेना 
गिरने लगो 
उम्मीदे थाम लेना 

यहाँ हर मसले की 
कई कई मिसाल है 
ज़िन्दगी ख़त्म नहीं होती 
हसल तमाम है 

अर्श पर जाकर 
सूरज ढलता ही है 
चाहे ताकत हो या खूबसूरती का 
अंधेरा निकलता ही है 

हमेशा शोहरत की 
हर हसीन शाम नहीं होती 
बड़ी जरूर हो राते 
काली तमाम नहीं होती 

उम्मीदों से है सब 
तभी आसमान गिरता नहीं 
पखवाड़े पर जीतता है चाँद 
पखवाड़े पर मरता नहीं

©deshank sharma #deshank #kavita #Love #Life