Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यों बेवज़ह ऐसे ही भटकते फिरते हो, सुना है तुम और

क्यों बेवज़ह ऐसे ही भटकते फिरते हो,

सुना है तुम औरों की बात बहुत सुनते हो ।

खुद की सुनो खुद पे मनन करो,

दूषित विचारों का मन से हनन करो ।

तब जिन्दगी को और खुद को समझ पाओगे,

भटकन रुक जाएगी और सबको समझ जाओगे ।

©ANIL KUMAR
  #Thoughtful
anilkumar6102

ANIL KUMAR,)

New Creator
streak icon33