बड़ी दिलचस्प है ये प्रेम कहानी, कुछ तुम थे तन्हा, और कुछ हम थे अधुरे, मिलकर पुरी हुई हम दोनों की ज़िन्दगानी, शिद्दत से वफ़ा निभाई तुमने, पुरी कर दी मेरी मोहब्बत की ये कहानी, मैं बन गया राजा तुम्हारा, और तुम बन गई मेरे दिल की रानी। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1078 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।