Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यारी सी गुड़िया खेल खेला गया और सब तमाशा हुआ,

  प्यारी सी गुड़िया 
खेल खेला गया और सब तमाशा हुआ,
 उस तमाशे में  दो नाम पैदा हुए,,
एक राजा बना एक रानी बनी,, 
खेल-खेल में ही यह कहानी बनी,,
फिर जमाने को ये सब सुनाया गया,, 
उस तमाशे को सच ही बताया गया,,
जब जमाना भी मसरूर होने लगा,,,
तब से यह खेल मशहूर होने लगा,,,
लड़कियों ने सुनी यह कहानी तो फिर,,
जेहन उनके भी माफलुज होने लगे,,
थाम कर हाथ लड़कों का कहने लगी,,
मेरा राजा है यह उसकी रानी हूं मैं,,
बस दीवानी हूं में,, बस दीवानी हूं मैं,,
बेटियों का ये चेहरा जो देखा तो फिर,,
बेटियों तक से भी बाप डरने लगे,,,
बाप का मान रख उनकी पगड़ी बचा,,
झूठ है ये, झूट में तू ना आ, अपना दामन बचा,
जाओ गुड़िया कहानी मुकम्मल हुई,,
कोई राजा नहीं कोई रानी नहीं,,,
इस मोहब्बत की कोई कहानी नहीं..

Raihan Nawab,,
Insta ID,,, @Writer_Nawab39

©Writer Nawab
  #BahuBali #Hindi #urdu