साथ ले चल आज हमको तेरा कूचा देख लेंगे, इस बहाने जिंदगी में कुछ तो अच्छा देख लेंगे। लब हैं केसर,आँख दरिया,ज़ुल्फ़ हैं शब, उफ़्फ़ नज़ाक़त, मुख़्तसर सी जिंदगी है तुझमे क्या क्या देख लेंगे? ©शमशेर 'साहिल' #कूचा #लब #केसर #दरिया #तारीफ_शायरी #शमशेर_साहिल #Shamsher_Sahil #GhazalOfSahil #BestPoetryEver #HindiShayri #nojoto #poetry #shayari#nojotochandigarh #openmic