आज शाम आका का रोजा अब करीब आ रहा है जगमगाने अब हम बे नमाज़ीयों का नसीब "नबी" का रोजा आ रहा है वह भूख की सिद्धत में लबों पे ख़ुदा का नाम ला रहा है वह प्यास की आलम में दामने महबूब की, ठंडी हवा साथ ला रहा है आका का रोजा अब करीब आ रहा है फिर से सभी के चेहरे पर रौनकें बेशुमार आ रहा है क्योंकि आका का रोजा हां..! अब करीब आ रहा है ©R...Khan #आका #का #रोजा