#MessageOfTheDay रब जाने कैसा सफ़र गुजरेगा कैसी उलझन है जिंदगी के मोड़ में हर इन्सान परेशान है यहां कागज के टुकड़े जमाने के होड़ में फुर्सत किसे है ठहर जाए भला दो पल हाल-ए-दिल पूछने को मुकम्मल उम्र बीत जाती है यहां फ़कत कुर्सियों के इस खेल में रोहित मिश्रा 'हीरू' ©Rohit Mishra https://cutt.ly/5nETiZM #Messageoftheday #हालेदिल #जिंदगी #उम्र #शानोशौकत #उम्र #कुर्सीकाखेल dhanushya Riya Soni Jiya Megha Malik Preeti