आज बैठी लॉक डॉन मे कुछ अतीत के पन्ने पलट लिए जिंदगी की वो हसीन गलतियों की कुछ झलक देखी मेरी आँखो फिर आज नमन् थी सात जन्मों के रिश्ते मे बंधी थी उस दिन मैं बहुत रोई थी दूर अपनी माँ से होने का दुःख था मेरा बाप जिसने मुझे कभी रोने नही दिया, वो भी आज रोया था अब एक नया रिश्ता जुड़ गया था ज़िंदगी साथ निभाने का एक वादा कोई दे चुका था वक़्त थोड़ा सा ही गुजरा था अभी अभी तो साथ उसके जीना सिखा ही था नजर न जाने किसकी लगी , सात जन्मो के रिश्ते की डोर आज नाजुक दौर मे आ गई मुझे फिर से वो मेरी माँ के घर छोड़ गया था हजारों वादे थे साथ निभाने के वो आज सब टूट चुके है आज फिर और भी अकेली हो गई हूँ मे ज़िंदगी मै #the.arya_jadaun #GIRL💁 #respectgirl #alone💔 #Happines