Nojoto: Largest Storytelling Platform

साथ निभाने का वादा किया है, हमने ये जन्म तुम्हारे

 साथ निभाने का वादा किया है,
हमने ये जन्म तुम्हारे लिए ही लिया है..!

इश्क़ का इश्तेहार छपे हर त्यौहार,
विज्ञापन प्रसिद्ध होने का तुम्हें ही दिया है..!

ज़ख़्मों पे मरहम बनेंगे हम हरदम,
ज़िद्द के ज़हर को हमने भी पिया है..!

बोलती रही कुछ भी ज़माने की ज़ुबाँ जो,
अपनी क़ाबिलियत से हमने ही सिया है..!

तुम्हीं से जीवन में जगमगाती रौशनी,
तुमसे ही देह में धड़कता हिया है..!

©SHIVA KANT
  #sathnibhanewalehon