Nojoto: Largest Storytelling Platform

रात के लगभग 10 बज रहे थे। एक अपड़मी जंगल के सूनसान

रात के लगभग 10 बज रहे थे। एक अपड़मी जंगल के सूनसान रास्ते पर चलता जा था तभी अचानक मौसम खराब हो गया तेज हवा चलने लगी, बदल गड़गड़ाने लगे, बिजली चमकने लगी। यह मंजर देखकर आदमी का हृदय तेजी से धड़कने लगा। चारों तरफ अंधेरा और शांति थी पास के जंगल से भयानक आवाजें आ रही थी। अचानक आदमी के पीछे तेजी से किसी का साया निकला। आदमी पीछे घूमा तो सूनसान सड़क के अलावा कुछ नही इतने में तेज बारिश शुरु हो गई। आदमी डरा सहमा एक घने पेड़ नीचे खड़ा हो गया ।थोड़े समय बाद पेड़ के ऊपर से खून की बूंदे नीचे टपकी जैसे ही उसने ऊपर देखा उल्टा शरीर नीचे लटका आदमी को बीच से चीर डाला।

©Aman Kumar 
  #bhootiya #rasta