एक कलम ये हर बात बतलाती है कोरे कागज़ भर जाती है दिल के हर अहसास को अपने मन से लिख जाती है अपने शांत लफ्जों से सारी बात समझती है जो लफ्ज़ बया कर न सके वो सारी बात बताती है अपनी स्याही की अद्भुत गुण से हर दिल की बातें लिख जाती है जब जब जुबा कुछ कह न सके तब स्याही काम आती है एक कलम के साथ मिल कर सब के अह्सास बतलाती है जो सब लेखक के भाव लिख दे वो अल्फ़ाजी कलम कहलाती है. #life #yqbaba #yqdidi #yqaestheticthoughts #yqpoetry #yqtales #yqpen #alfaaz