Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक कलम ये हर बात बतलाती है कोरे कागज़ भर जाती है

एक कलम 
ये हर बात बतलाती है 
कोरे कागज़ भर जाती है 

दिल के हर अहसास को 
अपने मन से लिख जाती है

अपने शांत लफ्जों से 
सारी बात समझती है

जो लफ्ज़ बया कर न सके 
वो सारी बात बताती है

अपनी स्याही की अद्भुत गुण से 
हर दिल की बातें लिख जाती है

जब जब जुबा कुछ कह न सके 
तब स्याही काम आती है

एक कलम के साथ मिल कर 
सब के अह्सास बतलाती है 

जो सब लेखक के भाव लिख दे 
वो अल्फ़ाजी कलम कहलाती है. #life #yqbaba #yqdidi #yqaestheticthoughts #yqpoetry #yqtales #yqpen #alfaaz
एक कलम 
ये हर बात बतलाती है 
कोरे कागज़ भर जाती है 

दिल के हर अहसास को 
अपने मन से लिख जाती है

अपने शांत लफ्जों से 
सारी बात समझती है

जो लफ्ज़ बया कर न सके 
वो सारी बात बताती है

अपनी स्याही की अद्भुत गुण से 
हर दिल की बातें लिख जाती है

जब जब जुबा कुछ कह न सके 
तब स्याही काम आती है

एक कलम के साथ मिल कर 
सब के अह्सास बतलाती है 

जो सब लेखक के भाव लिख दे 
वो अल्फ़ाजी कलम कहलाती है. #life #yqbaba #yqdidi #yqaestheticthoughts #yqpoetry #yqtales #yqpen #alfaaz