White आसान नही ********** १२२२. १२२२ २११२ दिल किसी से लगाना आसान नही इस जहाँ में मुस्कुराना आसान नही। लुटा के हसरतों की दौलत किसी पर गुलशनों को महकाना आसान नही। कर्ज के बोझ से दब गया आदमी है मकान उसका बनाना आसान नही। जहद जिंदगी की इस कदर बढ़ गई मुफलिसी का फसाना आसान नही। यहाँ कौन अपना जो आहें भरे हम मगर दिल से भुलाना आसाना नही। भुला देगे हम सारी बातें पुरानी बात को अब बढ़ाना आसान नही। बढ़ गई दूरियाँ जो हमारे दरमियाँ दूरियों को मिटाना आसान नही।। ©manisha suman #love_shayari #दिलका लगाना #मुस्कनराना