Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे चांद से मुखडे पर, जद देखा था एक काला तिल मै क

तेरे चांद से मुखडे पर, जद देखा था एक काला तिल
मै क्या फिसलुं तुझ पे गौरी ,फिसल गया चंदे का भी दिल।

वह चांद भी इतना सुंदर है,जिस पर फिसले हजारों दिल
पर तेरे तिल का गजब करिश्मा था,जिस पर फिसला चंदे का दिल।।

आई जवानी तो मोहब्बत करो तुम ,यह मोहब्बत का मौसम है
इसकी बहारो में गाचो गाओ, यह मोहब्बत की सरमग है।।

मोहब्बत है तो करो तुम दिल से, फिर दुनियां से क्या करना।
क्यों छुपे- छुपे रुस्तम से, घुटते दम से क्यो जीना‌।।

देख मोहब्बत की बहारे भी, लौट कभी नहीं आती है।
बस , मोहब्बत के फनकार जगत में मोहब्बत कर जाते हैं।।

क्या मतलब उस जवानी का , जिसकी ना प्रेम कहानी हो।
उस आशिकी का क्या मतलब ,जिसकी ना कोई दिवानी हो।।

क्यों शादी के बंधन में बंध बुझ रही हो तुम,
 क्यों साजिशों के षड्यंत्रों में ,यु नादा उलझ रही हो तुम ।

मोहब्बत सच्ची शादी है वहीं शादी बुनियादी है।
रखो जरा ना मन में कुछ भी,हम मोहब्बत के आदि है।।

©Ombhakat Mohan( kalam mewad ki)
  Ankita Tantuway Nidhi Sharma शरद सम्भली Saad Rudaulvi Adveeka Bhatia