ख्याल ही तो हैं मेरे पास जो रख सकता हू दूर हु तो जिंदगी में सब्र रख सकता हूं पास होते तो हमेशा गले न लगा के रखता मेरी तन्हा सांसों को तुम्हारी सांसो में न मिला कर रखता बस हर वक्त तुम्हे तकता छोटी छोटी आंखो से ये प्यार ही तो होता जो दिखता मेरी आंखो से फिर नब्ज़ मेरी बढ़ जाती करीब मेरे जब तुम आती दूर की बाते न करता मै बस हमारे प्यार दुनिया सड़ जाती हैं ये मौसम का मिजाज़ कुछ खास होता और जिंदगी मेरी आगे बढ़ जाती तुम सोचो न कुछ जायदा बस जो चलता हैं चलने दो मेरी खाली कोरे कागजी जिंदगी मेरे तुम रंग बस भरने दो ये नशा सा तुम्हारा चढ़ने दो ये खाली ह बे शक जाम पर तुम्हारे होंठो को मेरे होठों से लडने दो ..... ©Drx. Mahesh Ruhil #Youme #ख्याल #जिंदगी #love #pyar #ishq #IPFstorytelling #nojtohindi