Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो जवां हुए जब से इस तरह सवरते है जैसे फूल शबनम मे

वो जवां हुए जब से इस तरह सवरते है
जैसे फूल शबनम में डूब के निकलते हैं
यू तो बज्म में उनके सैकड़ों है दिवाने
देखना है ये अब वो किससे प्यार करते हैं
खूने दिल मेरा करके नाजिसे ये फरमाये 
हम जहाँ भी जाते  हैं कत्लेआम करते हैं
इस कदर है अलबेले उनके रेशमी गेशु
रात को बिखरते है सुबह को संवरते है
हम को भूलने वाले ये खबर भी है तुमको
हम तेरी जुदाई में रोके आहे भरते है
प्यार करने वाले की जान लेती है शम्मा
जाने क्यों ये परवाने इस शमा पे मरते हैं 
ऐ हुनर है नाज इतना क्यों उन्हें जवानी पर
ऐसे सैकड़ों सूरज चढते है उतरते है
वो जवां हुए जब से इस तरह सवरते है
जैसे फूल शबनम में डूब के निकलते हैं
यू तो बज्म में उनके सैकड़ों है दिवाने
देखना है ये अब वो किससे प्यार करते हैं
खूने दिल मेरा करके नाजिसे ये फरमाये 
हम जहाँ भी जाते  हैं कत्लेआम करते हैं
इस कदर है अलबेले उनके रेशमी गेशु
रात को बिखरते है सुबह को संवरते है
हम को भूलने वाले ये खबर भी है तुमको
हम तेरी जुदाई में रोके आहे भरते है
प्यार करने वाले की जान लेती है शम्मा
जाने क्यों ये परवाने इस शमा पे मरते हैं 
ऐ हुनर है नाज इतना क्यों उन्हें जवानी पर
ऐसे सैकड़ों सूरज चढते है उतरते है
sn2680562749152

S. N

New Creator