हमसे हमारा हाल ना पूछा जाए हमें हमारे हाल पर तन्हा छोड़ दिया जाए अभी बहुत ताज़े ज़ख्म हैं ,उन्हें ना कुरेदा जाए अभी सब बिखरा है मेरे अंदर कहीं ,उन्हें हमें खुद ही समेट लेने दिया जाए ,वक़्त मुश्किल बित रहा है मेरा उन्हें बित जाने दिया जाए मुझसे अभी कोई सवाल ना किया जाए ,कौन, कैसे ,कब और कहां ,इन फ़ेहरिस्त से मुझे दूर ही रहने दिया जाए । हमसे हमारा हाल ना पूछा जाए हमे हमारे हाल पर तन्हा छोड़ दिया जाए । ©rj sujata kushwaha #rjsujata #girl