जो थाम लो फिरसे हाथ तो सुधर जायेंगे ना टूटेंगी वो रिस्तो के धागे ना बर्बाद वो शामे होंगी बस हम थोड़ा सा बिखर जायेंगे. जो थाम लो फिरसे हाथ तो सुधर जायेंगे तराशेंगे खुदकी कमियों को सायद तेरे काबिल बन पाएंगे एक तुम जो साथ दो तो इक दफा फिरसे सवर जायेंगे. #NojotoQuote काबिल